अरबपति मुकेश अंबानी (Billionaire Mukesh Ambani) की स्ट्रीमिंग सर्विस अपने क्रिकेट प्रसारण की लोकप्रियता के आधार पर अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और टीवी श्रृंखलाओं को शामिल करेगी। तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में वॉल्ट डिजनी कंपनी (Walt Disney Co) और नेटफ्लिक्स इंक (Netflix Inc.) जैसे वैश्विक दिग्गजों से टक्कर लेने के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस ने ये कदम उठाया है। मीडिया और सामग्री व्यवसाय की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे (media and content business President Jyoti Deshpande) ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस विस्तार के साथ जियोसिनेमा (JioCinema) सामग्री के लिए शुल्क लेना शुरू कर देगा। हालांकि इसके लिए सटीक मूल्य निर्धारण रणनीति को अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।