Get App

RIL में मुकेश अंबानी की लीडरशिप के बेमिसाल 20 साल, अब आगे के लिए क्या है मेगा प्लान

RIL का मार्केट कैप और आय में इन बीस सालों में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी का इस दौरान मार्केट कैप 41,989 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,81,841 करोड़ रुपये हो गया। आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की आय FY 2001-02 में 45,411 करोड़ रुपये से बढ़कर FY 2021-22 में 7,92,756 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 1:40 PM
RIL में मुकेश अंबानी की लीडरशिप के बेमिसाल 20 साल, अब आगे के लिए क्या है मेगा प्लान
रिलायंस फाउंडेशन की शुरुआत 2010 में नीता अंबानी के नेतृत्व में की गई। इस फाउंडेशन के जरिये अब तक करीब 6.3 करोड़ लोगों को सहायता की गई है

रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी की लीडरशिप के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इन 20 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कामयाबी की नई मिसाल पेश की है। मुकेश अंबानी ने सफलता की एक ऐसी लकीर खींच दी है कि उसे पार करना किसी के लिए भी मुश्किल है। मुकेश अंबानी की लीडरशिप में निवेशकों ने भी खूब WEALTH CREAT किया यानी कि पैसे बनाये हैं। इन बेमिसाल 20 साल का सफर कैसा रहा। कंपनी ने कहां से कहां तक का मुकाम हासिल किया है। किन सेक्टर्स में कंपनी ने हाथ आजमाये और अब किन सेक्टर्स में कंपनी हाथ आजमाने की योजना बना रही है। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा से जानते हैं मुकेश अंबानी की लीडरशिप में कैसे रहे रिलायंस के 20 साल और आगे का मेगा प्लान-

लीडरशिप के बेमिसाल 20 साल

सुमित ने कहा कि RIL में मुकेश अंबानी के CMD के तौर पर 20 साल पूरे हुए हैं। उन्होंने 2002 में RIL की कमान संभाली थी। इसके बाद 20 सालों में RIL को वे नई ऊंचाई पर ले गये। पिछले 20 सालों से कंपनी ने आय, मुनाफा, नेटवर्थ, एसेट, मार्केट कैप में डबल डिजिट ग्रोथ दिखाई है।

RIL का मार्केट कैप और आय

इन बीस सालों में कंपनी का मार्केट कैप 41,989 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,81,841 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की CAGR ग्रोथ 20.6% रही। वहीं आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो FY 2001-02 में कंपनी की आय 45,411 करोड़ रुपये से बढ़कर FY 2021-22 में 7,92,756 करोड़ रुपये रही। इस दौरान इसमें CAGR ग्रोथ 15.4% रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें