रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी की लीडरशिप के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इन 20 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कामयाबी की नई मिसाल पेश की है। मुकेश अंबानी ने सफलता की एक ऐसी लकीर खींच दी है कि उसे पार करना किसी के लिए भी मुश्किल है। मुकेश अंबानी की लीडरशिप में निवेशकों ने भी खूब WEALTH CREAT किया यानी कि पैसे बनाये हैं। इन बेमिसाल 20 साल का सफर कैसा रहा। कंपनी ने कहां से कहां तक का मुकाम हासिल किया है। किन सेक्टर्स में कंपनी ने हाथ आजमाये और अब किन सेक्टर्स में कंपनी हाथ आजमाने की योजना बना रही है। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा से जानते हैं मुकेश अंबानी की लीडरशिप में कैसे रहे रिलायंस के 20 साल और आगे का मेगा प्लान-