Get App

Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल ने 19 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर हुए शामिल

Mukul Agrawal Portfolio: घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर रही हैं और इसके साथ ही सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी जारी हो रहा है। निमयों के मुताबिक कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना अनिवार्य होता है। जानिए दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में क्या-क्या बदलाव हुए

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 2:28 PM
Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल ने 19 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर हुए शामिल
Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल ने रेमंड (Raymond) समेत कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी हल्की की है तो अपने पोर्टफोलियो में दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) समेत कुछ नए स्टॉक्स शामिल किए हैं।

Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में कई स्टॉक्स खरीदे हैं तो कुछ में हिस्सेदारी कम की है तो कुछ में इतनी ज्यादा कम कर दी कि हिस्सेदारी एक फीसदी के नीचे आ गई। चूंकि नियमों के मुताबिक एक फीसदी से कम हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना अनिवार्य नहीं है तो यह सामने नहीं आया कि मुकुल ने रेमंड (Raymond) समेत जिन कंपनियों में हिस्सेदारी हल्की की है, उसमें पूरी होल्डिंग बेच दी है या अभी कुछ हिस्सेदारी बची भी है। इसके अलावा मुकुल ने अपने पोर्टफोलियो में दीपक फर्टिलाइजर्स ( Deepak Fertilisers) समेत कुछ नए स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं।

Mukul Agrawal Portfolio: इन नए शेयरों की एंट्री

मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में जिन शेयरों को शामिल किया है, उनके नाम और मौजूदा होल्डिंग्स और शेयर का भाव यहां दिया जा रहा है।

स्टॉक्स  मौजूदा होल्डिंग्स (सितंबर 2024)  शेयर प्राइस
Deepak Fertilisers & Petrochemicals 1.2% ₹1330.30
Jagsonpal Pharma 1.8% ₹590.80
ASM Tech 6.5% ₹1522.65
Stanley Lifestyles 1.6% ₹479.45
Raymond Lifestyle 1.3% ₹2204.75

Mukul Agrawal Portfolio: इन स्टॉक्स में बढ़ी होल्डिंग्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें