NBCC Share Price: एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारत के शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय के तहत आती है। हाल ही में इस कंपनी को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ बॉर्डर मैनेजमेंट से 448.02 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है, जिसके बाद से इसके शेयर फोकस में है। कंपनी को यह मिजोरम में भारत-बांग्लादेश की सीमा के करीब 88.58 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए मिला है। NBCC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। NBCC का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6,430 हजार करोड़ रुपये है।
