Multibagger IPO: पीवीसी के दरवाजे-फर्नीचर बनाने वाली दिग्गज कंपनी काका इंडस्ट्रीज (Kaka Industries) के शेयर पिछले महीने लिस्ट हुए थे। अभी इसे लिस्ट हुए एक महीने भी नहीं हुए हैं और इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी ढाई गुना से अधिक बढ़ा दी है। निवेशकों का पैसा डबल तो पहले ही दिन यानी लिस्टिंग के दिन हो गया था। हालांकि आज इसमें तेज गिरावट रही। इस एसएमई कंपनी के शेयरों की बीएसई एसएमई पर 19 जुलाई को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 58 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज यह 6.34 फीसदी की गिरावट के साथ 153.70 रुपये (Kaka Share Price) पर बंद हुआ है। पिछले हफ्ते 4 अगस्त 2023 को यह 178.50 रुपये की रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 209.95 करोड़ रुपये है।