Get App

Multibagger Stocks: 22 साल 14144 % रिटर्न, तीन महीने में पैसे डबल, इस धांसू शेयर पर एक्सपर्ट ने भी लगाया दांव

Multibagger Penny Stocks: डिफेंस, स्पेस और टेलीकॉम सेक्टर को माल सप्लाई करने वाली इस कंपनी ने निवेशकों को भी शानदार प्रॉफिट सप्लाई किया है। लॉन्ग टर्म में फटाफट इसने करोड़पति बनाया है तो पिछले साल तीन ही महीने में पैसा डबल कर दिया। फिलहाल यह शेयर इतने भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है कि ब्रोकरेज फर्म ने फटाफट इसे खरीदने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या यह आपके पास है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 11:02 PM
Multibagger Stocks: 22 साल 14144 % रिटर्न, तीन महीने में पैसे डबल, इस धांसू शेयर पर एक्सपर्ट ने भी लगाया दांव
Astra Microwave Products निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 11 अप्रैल 2003 को यह महज ₹4.38 में मिल रहा था। अब यह ₹623.90 पर है यानी कि 22 साल में निवेशक महज 71 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए।

Multibagger Penny Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में निवेशकों को फटाफट ताबड़तोड़ रिटर्न देता है और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) ऐसा ही एक स्टॉक है। 22 साल में इसने निवेशकों को 14144 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया और 71 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। वहीं पिछले साल महज 3 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों का डबल से अधिक कर दिया। अब मार्केट में बिकवाली की आंधी के बीच यह भी फिसल गया लेकिन इसकी कारोबारी सेहत को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। आज बीएसई पर यह 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 623.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

मल्टीबैगर साबित हुआ Astra Microwave Products

अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 11 अप्रैल 2003 को यह महज ₹4.38 में मिल रहा था। अब यह ₹623.90 पर है यानी कि 22 साल में निवेशक महज 71 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹510.65 पर था। इस निचले स्तर से 3 ही महीने में ही यह 107 फीसदी से अधिक उछलकर 18 जून 2024 को ₹1059.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 41% से अधिक डाउनसाइड है।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें