Multibagger Penny Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में निवेशकों को फटाफट ताबड़तोड़ रिटर्न देता है और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) ऐसा ही एक स्टॉक है। 22 साल में इसने निवेशकों को 14144 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया और 71 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। वहीं पिछले साल महज 3 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों का डबल से अधिक कर दिया। अब मार्केट में बिकवाली की आंधी के बीच यह भी फिसल गया लेकिन इसकी कारोबारी सेहत को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। आज बीएसई पर यह 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 623.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
