Get App

Multibagger Penny Stocks: 13 साल में 10615% रिटर्न, इस स्टॉक पर अब भी एक्सपर्ट्स लगा रहे दांव, आपके पास है?

Multibagger Penny Stocks: इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म में शानदार पैसे कमवाए हैं। ऐसे समय में जब मार्केट बुरी तरह बेयर्स के चंगुल में है, यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से 8 महीने में महज 6 फीसदी ही कमजोर हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने 13 साल में एक लाख के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब भी इसमें काफी दम है। आपके पास है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 11:06 PM
Multibagger Penny Stocks: 13 साल में 10615% रिटर्न, इस स्टॉक पर अब भी एक्सपर्ट्स लगा रहे दांव, आपके पास है?
Avanti Feeds के शेयर 16 मार्च 2012 को महज 6.91 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10615 फीसदी से अधिक ऊपर 740.45 रुपये पर है यानी कि निवेशकों का एक लाख रुपये का निवेश 13 साल में ही 1.07 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Penny Stocks: प्रॉन मछलियों के कारोबार से जु़ड़ी अवंती फीड्स के शेयरों ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म में शानदार पैसे कमवाए हैं। ऐसे समय में जब मार्केट बुरी तरह बेयर्स के चंगुल में है, यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से 8 महीने में महज 6 फीसदी ही कमजोर हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने 13 साल में एक लाख के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स को अभी इसमें और तेजी के आसार दिख रहे हैं तो पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी ऊपर उछल सकता है। आज बीएसई पर इसके शेयर 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 740.45 रुपये (Avanti Feeds Share Price) पर बंद हुए हैं।

Avanti Feeds ने फटाफट बना दिया करोड़पति

अवंती फीड्स के शेयर 16 मार्च 2012 को महज 6.91 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 10615 फीसदी से अधिक ऊपर 740.45 रुपये पर है यानी कि निवेशकों का एक लाख रुपये का निवेश 13 साल में ही 1.07 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 472.00 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने में यह 67 फीसदी से अधिक उछलकर 9 अगस्त 2024 को 791.10 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम घई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें