Multibagger Penny Stocks: प्रॉन मछलियों के कारोबार से जु़ड़ी अवंती फीड्स के शेयरों ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म में शानदार पैसे कमवाए हैं। ऐसे समय में जब मार्केट बुरी तरह बेयर्स के चंगुल में है, यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से 8 महीने में महज 6 फीसदी ही कमजोर हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने 13 साल में एक लाख के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स को अभी इसमें और तेजी के आसार दिख रहे हैं तो पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं जोकि मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी ऊपर उछल सकता है। आज बीएसई पर इसके शेयर 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 740.45 रुपये (Avanti Feeds Share Price) पर बंद हुए हैं।
