Get App

Penny Stocks: वोडाफोन से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक, 10 रुपये से कम के इन शेयरों ने 2023 में किया मालामाल

Multibagger Penny Stocks of 2023: शेयर बाजार के लिए साल 2023 शानदार रहा। इस साल बड़े शेयरों से ज्यादा, मझोले और छोटे शेयरों ने निवेशकों को रिटर्न दिया है। वहीं कई पेनी स्टॉक्स ने तो निवेशकों की छप्परफाड़ मुनाफा कराया है। पेनी स्टॉक्स में निवेश को जोखिम भरा माना जाता है। हालांकि वोडाफोन आइडिया से लेकर सुजलॉन एनर्जी जैसे पेनी शेयरों ने अपने निवेशकों को जोखिम उठाने का शानदार ईनाम दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2023 में अपने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 9:03 PM
Penny Stocks: वोडाफोन से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक, 10 रुपये से कम के इन शेयरों ने 2023 में किया मालामाल
Multibagger Penny Stocks of 2023: गायत्री शुगर्स ने साल 2023 में निवेशकों को 480% का रिटर्न देने वाले शेयरों में से एक है

Multibagger Penny Stocks of 2023: शेयर बाजार के लिए साल 2023 शानदार रहा। इस साल बड़े शेयरों से ज्यादा, मझोले और छोटे शेयरों ने निवेशकों को रिटर्न दिया है। वहीं कई पेनी स्टॉक्स ने तो निवेशकों की छप्परफाड़ मुनाफा कराया है। पेनी स्टॉक्स में निवेश को जोखिम भरा माना जाता है। हालांकि वोडाफोन आइडिया से लेकर सुजलॉन एनर्जी जैसे पेनी शेयरों ने अपने निवेशकों को जोखिम उठाने का शानदार ईनाम दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2023 में अपने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि इन पांचों शेयरों का भाव 2023 की शुरुआत में 10 रुपये या उससे कम था।

1. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

नकदी संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों की गिनती पिछले कुछ सालों से पेनी स्टॉक्स में हो रही है। हालांकि साल 2023 कंपनी के स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। इस दौरान इसके शेयरों का भाव 8 रुपये से बढ़कर 16 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी फंडिंग जुटाने की योजना के ऐलान के बाद आई है। शुक्रवार 29 दिसंबर को इसके शेयर एनएसई पर 16 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने इस साल निवेशकों की छप्परफाड़ कमाई कराई है। 2023 में इसका शेयर करीब 257% बढ़ा है। साल की शुरुआत में इसके शेयर महज 10.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो साल के अंत में 38.20 रुपये के भाव पर पहुंच हुए। कंपनी के लिए इस साल कई सकारात्मक खबर आई। लंबे समय के बाद कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होती दिख रही है। इस फंडिंग योजना पूरी हुई है। साथ ही रिन्यूएबल सेक्टर पर जोर के चलते इसके ऑर्डर बुक में भारी इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें