Multibagger Penny Stocks: कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों ने रॉकेट की स्पीड से निवेशकों को रिटर्न दिया है। ऐसे समय में जब भारत समेत दुनिया भर के स्टॉक मार्केट भहराकर गिर रहे थे, उस समय भी इसके शेयर ऊपर चढ़ रहे थे और महज एक साल में ही इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 90 लाख रुपये की पूंजी बना दी। आज बीएसई पर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 245.55 रुपये के भाव Kothari Industrial Share Price) पर बंद हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।