Get App

Multibagger Penny Stocks: LIC का एक साल में ₹1 लाख बना ₹90 लाख, आपके भी पास है यह शेयर?

Multibagger Penny Stocks: एक ऐसा स्टॉक है, जिसमें देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की 1.53 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके भाव एक साल में करीब 90 गुना ऊपर चढ़े हैं यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये महज एक साल में करीब 90 लाख रुपये की पूंजी बन गई। चेक करें 108 साल पुरानी इस कंपनी के बारे में डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 11:03 PM
Multibagger Penny Stocks: LIC का एक साल में ₹1 लाख बना ₹90 लाख, आपके भी पास है यह शेयर?
Kothari Industrial के शेयर पिछले साल 18 अप्रैल 2024 को महज 2.74 रुपये पर थे और अब यह 245.55 रुपये पर है।

Multibagger Penny Stocks: कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों ने रॉकेट की स्पीड से निवेशकों को रिटर्न दिया है। ऐसे समय में जब भारत समेत दुनिया भर के स्टॉक मार्केट भहराकर गिर रहे थे, उस समय भी इसके शेयर ऊपर चढ़ रहे थे और महज एक साल में ही इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को करीब 90 लाख रुपये की पूंजी बना दी। आज बीएसई पर 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 245.55 रुपये के भाव Kothari Industrial Share Price) पर बंद हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

एक साल में कैसी रही Kothari Industrial की चाल?

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर पिछले साल 18 अप्रैल 2024 को महज 2.74 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 8861.68 फीसदी उछलकर आज 21 अप्रैल 2024 को 245.55 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

कोठारी इंडस्ट्रियल के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें