Multibagger Share: वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने इस टाइम पीरियड में 3484 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2024 में अब तक शेयर 2000 प्रतिशत चढ़ा है। यह कंपनी है आयुष वेलनेस (Aayush Wellness)। इसे पहले आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी इनोवेटिव, नेचुरल वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस क्रिएट करती है।
