Get App

Multibagger Stock: केवल एक साल में दिया 3400% रिटर्न, ₹1 लाख के बना दिए ₹3600000

Aayush Wellnessआयुष वेलनेस जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 13 नवंबर को जारी करेगी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 11 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 26 लाख रुपये दर्ज किया गया। 8 नवंबर को बीएसई पर शेयर में 2 प्रतिशत तेजी है

Ritika Singhअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 3:20 PM
Multibagger Stock: केवल एक साल में दिया 3400% रिटर्न, ₹1 लाख के बना दिए ₹3600000
Aayush Wellness का मार्केट कैप 380 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Multibagger Share: वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने इस टाइम पीरियड में 3484 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं साल 2024 में अब तक शेयर 2000 प्रतिशत चढ़ा है। यह कंपनी है आयुष वेलनेस (Aayush Wellness)। इसे पहले आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी इनोवेटिव, नेचुरल वेलनेस और हेल्थ सॉल्यूशंस क्रिएट करती है।

आयुष वेलनेस न्यूट्रास्यूटिकल्स एंड सप्लीमेंट्स, ब्यूटी एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स, हर्बल हेल्थ सॉल्यूशंस, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर बिजनेस में है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। साथ ही लगभग 50 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया गया है। यह कंपनी का पहला राइट्स इश्यू है।

एक साल में ₹3 से ₹115 पर पहुंचा शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत 7 नवंबर 2024 को 115.05 रुपये पर बंद हुई। वहीं एक साल पहले यानि 7 नवंबर 2023 को कीमत 3.21 रुपये थी। इस तरह पिछले एक साल का रिटर्न बना 3484 प्रतिशत। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट लगभग 18 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 36 लाख रुपये हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें