Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज 25 अक्टूबर को मजबूत हुए हैं। लांग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 20 वर्षों में इसने निवेशकों के पैसों को करीब 64 गुना बढ़ा दिया है।
