Get App

Multibagger Stock: इस फार्मा कंपनी ने 64 गुना बढ़ा दी पूंजी, निवेशकों की भर दी झोली

Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज मजबूत हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2022 पर 8:51 PM
Multibagger Stock: इस फार्मा कंपनी ने 64 गुना बढ़ा दी पूंजी, निवेशकों की भर दी झोली
एबॉट इंडिया न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां के साथ-साथ डाइबिटीज और वस्कुलर डिवाइसेज ऑफर करती है।

Multibagger Stock: हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) के शेयर बाजार की गिरावट में भी आज 25 अक्टूबर को मजबूत हुए हैं। लांग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। महज 20 वर्षों में इसने निवेशकों के पैसों को करीब 64 गुना बढ़ा दिया है।

आज एबॉट इंडिया के शेयर बीएसई पर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 18462.90 रुपये के भाव (Abbott India Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 39,232.37 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक यह 4 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन पिछले एक महीने में यह करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है।

Google के खिलाफ एक हफ्ते में दूसरी बार कड़ा एक्शन, CCI ने  ठोक दिया 936 करोड़ का जुर्माना

20 साल में 64 गुना बढ़ा दी पूंजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें