Multibagger Stock: अच्छी क्वालिटी की कॉटन तैयार कर दुनिया भर में बेचने वाली दिग्गज कंपनी Axita Cotton निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। कंपनी के शेयर करीब तीन वर्षों में करीब 1600 फीसदी मजबूत हुए हैं। अब Axita Cotton ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है।