Get App

Multibagger Stock: सिर्फ चार महीने में एक लाख को बना दिया 50 लाख, धागा बनाने वाली इस कंपनी ने भर दी निवेशकों की झोली

Multibagger Stock: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी धागा बनाने वाली बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) के शेयरों में लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 7:07 PM
Multibagger Stock: सिर्फ चार महीने में एक लाख को बना दिया 50 लाख, धागा बनाने वाली इस कंपनी ने भर दी निवेशकों की झोली
टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी बड़ौदा रेयॉन के शेयर एक जून 2022 को 4.64 रुपये के भाव पर थे जो आज करीब 50 गुना बढ़कर 234 रुपये के भाव पर पहुंच गया। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी धागा बनाने वाली बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) के शेयरों में लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। आज 4 अक्टूबर को इसके शेयर फिर 234 रुपये के भाव पर अपर सर्किट पर बंद हुआ है।

इसके शेयरों का यह रिकॉर्ड हाई है। पिछले चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी में जमकर इजाफा किया है और यह मल्टीबैगर साबित हुआ है।

PhonePe IPO: सिंगापुर से भारत की कंपनी बनी फोनपे, तीन स्टेप्स में पूरा हुआ प्रोसेस

चार महीने में 48 गुना बढ़ गई पूंजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें