Multibagger Share: सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री के एक स्मॉलकैप स्टॉक ने साल 2024 में अब तक निवेशकों को लगभग 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर की कीमत 70 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी AAC ब्लॉक्स मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को डबल किया है। हम बात कर रहे हैं बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन (Bigbloc Construction) की।