Multibagger Share: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल में 50000 रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है। शेयर ने शानदार रिटर्न देते हुए 29.92 रुपये से लेकर 612.85 रुपये तक का सफर तय किया है। यह कंपनी है SME सेगमेंट की बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering)।