Get App

Multibagger Stock: केवल एक साल में ₹1 लाख के बने ₹20 लाख, SME कंपनी ने दिया 1943% का रिटर्न

Bondada Engineering Share Return: 11 अक्टूबर को बोंडाडा इंजीनियरिंग ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी से बल्क ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर्स कुल 1132.25 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी में 2 सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 63.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 6,600 करोड़ रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 10:34 PM
Multibagger Stock: केवल एक साल में ₹1 लाख के बने ₹20 लाख, SME कंपनी ने दिया 1943% का रिटर्न
Bondada Engineering का शेयर बीएसई पर 11 अक्टूबर को 612.85 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल में 50000 रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है। शेयर ने शानदार रिटर्न देते हुए 29.92 रुपये से लेकर 612.85 रुपये तक का सफर तय किया है। यह कंपनी है SME सेगमेंट की बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering)।

बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO अगस्त 2023 में आया था और 112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। शेयर BSE SME पर 30 अगस्त 2023 को 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 142.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कंपनी, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेशनल कंपनियों को EPC सर्विसेज और O&M सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

एक साल में ₹1 लाख के बने ₹20 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, लिस्टिंग डे पर Bondada Engineering शेयर का क्लोजिंग प्राइस 29.92 रुपये था। शेयर बीएसई पर 11 अक्टूबर को 612.85 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि 30 अगस्त से लेकर 11 अक्टूबर तक शेयर ने करीब 1943 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें