भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर 29 अक्टूबर को फोकस में बने हुए हैं। क्योंकि इस डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार अनुमानों से बेहतर रहे है। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर बढ़त के कारण नतीजों में मजबूती रही है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने बीईएल के शेयर को लेकर बुलिश नजरिया जारी किया है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को आगे चलकर अपने ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी,जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत होगी।