Get App

Multibagger stock : एक साल में 104% चढ़ने वाले इस डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए फिदा, Q2 नतीजों ने स्टॉक में भरा जोश

दूसरी तिमाही के अनुमान के बेहतर नतीजों ने इस स्टॉक में और तेजी आने का भरोसा जगा दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक एक साल में 104 फीसदी भागा है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को आगे चलकर अपने ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी,जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 10:43 AM
Multibagger stock : एक साल में 104% चढ़ने वाले इस डिफेंस स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए फिदा, Q2 नतीजों ने स्टॉक में भरा जोश
पिछले 12 महीनों में इस शेयर में 104 फीसदी की तेजी आई है। इस स्टॉक ने 1 साल में निवेशकों की पूंजी को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। वहीं,इस दौरान निफ्टी में सिर्फ 28 फीसदी की तेजी आई है

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर 29 अक्टूबर को फोकस में बने हुए हैं। क्योंकि इस डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार अनुमानों से बेहतर रहे है। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर बढ़त के कारण नतीजों में मजबूती रही है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने बीईएल के शेयर को लेकर बुलिश नजरिया जारी किया है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को आगे चलकर अपने ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी,जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत होगी।

BEL पर मार्गन स्टेनली

मार्गन स्टेनली ने BEL पर Overweight काल देते हुए 364 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 42 फीसदी ग्रॉस मार्जिन संभव। कंपनी को वित्त 2025 में 25000 करोड़ के ऑर्डर मिल सकते हैं। अगले 5 साल में कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त हो सकती है। सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 17.5 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। आगे ऑर्डर इनफ्लो की अच्छी संभावना है।

बीईएल ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1,091.27 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34 फीसदी अधिक है। मजबूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी की कामकाजी आय में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 4,583.41 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने 30.4 फीसदी के मार्जिन के साथ 1,399 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें