Multibagger Stock : अगर आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Concord Control Systems के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है। आज 27 दिसंबर को इस स्टॉक में 9.31 फीसदी की शानदार तेजी आई है और यह 871 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 519.69 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक ने आज 897.70 रुपये के अपने 52-वीक हाई को भी छू लिया। इसका 52-वीक लो 178.20 रुपये है। बता दें कि इस रेलवे स्टॉक में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है।