Get App

Multibagger Stock : 2023 में इस रेलवे स्टॉक ने कराया भारी मुनाफा, 4 गुना से अधिक बढ़ा निवेशकों का पैसा

साल 2023 में Concord Control Systems का स्टॉक मल्टीबैगर बनकर उभरा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में इसने 180 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 300 फीसदी चढ़ चुके हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 9:57 PM
Multibagger Stock : 2023 में इस रेलवे स्टॉक ने कराया भारी मुनाफा, 4 गुना से अधिक बढ़ा निवेशकों का पैसा
अगर आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Concord Control Systems के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock : अगर आप किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Concord Control Systems के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है। आज 27 दिसंबर को इस स्टॉक में 9.31 फीसदी की शानदार तेजी आई है और यह 871 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 519.69 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक ने आज 897.70 रुपये के अपने 52-वीक हाई को भी छू लिया। इसका 52-वीक लो 178.20 रुपये है। बता दें कि इस रेलवे स्टॉक में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है।

मुकुल अग्रवाल का है निवेश

Concord Control Systems के शेयरों में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का निवेश है। अक्टूबर 2023 के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी के 2.40 लाख शेयर हैं, जो कि 4.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही में मुकुल अग्रवाल का नाम कंपनी के इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं था। इसका मतलब है कि मुकुल अग्रवाल ने सितंबर 2023 के बाद रेलवे कंपनी के शेयर खरीदे हैं।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें