Multibagger Share: इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी केपीआईटी टेक्नोलोजिज के शेयर ने 4 जुलाई को अपना रिकॉर्ड हाई छुआ। शेयर बीएसई पर 1741.15 रुपये पर क्लोज हुआ। यह शेयर एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। केपीआईटी टेक्नोलोजिज का शेयर 22 अप्रैल 2019 को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर 105 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 1558 प्रतिशत मजबूत हुई है।