Multibagger Share: हाई क्वालिटी वाले कोटेड मेटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में लगभग 4 रुपये से लेकर लगभग 112 रुपये तक का सफर तय किया है। इन वर्षों में शेयर ने 2800 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। अब कंपनी इक्विटी वॉरंट के प्रिफरेंशियल इश्यू से पैसे जुटाने जा रही है। हम बात कर रहे हैं मानकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की (Manaksia Coated Metals & Industries Ltd or MCMIL)।