Multibagger Stock: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शेयर ने इतने से वक्त में निवेश को कई गुना बढ़ा दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 3398 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है। यह शेयर है मार्संस लिमिटेड (Marsons Limited) का। कंपनी पिछले 60 वर्षों से ज्यादा वक्त से पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्टिंग, टेस्टिंग और कमीशनिंग के कारोबार में है।