Multibagger stock: लीडिंग फिनटेक कंपनी MOS यूटिलिटी लिमिटेड ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में हाल ही में मजबूत तेजी देखी गई है। पिछले 6 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 25 फीसदी भाग चुका है। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी MOS LOG Connect के माध्यम से Rhiti Sports Group के साथ साझेदारी की है, जिसके चलते यह स्टॉक फोकस में है।
