Multibagger Price: एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि पिछले पांच दिनों में यह करीब तीन फीसदी मजबूत हुआ है और लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 147 रुपये का टारगेट प्राइस (Manappuram Finance Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 115.40 रुपये के भाव (Manappuram Finance Share Price) पर बंद हुए हैं।