Padam Cotton Yarns Bonus Share: कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई कंपनी पदम कॉटन यार्न्स 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 3 शेयरों पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।