Get App

Multibagger Stock: 2 साल में 1400% रिटर्न, अब हर 3 शेयर पर 2 नए शेयर मिलने वाले हैं फ्री

Padam Cotton Yarns Bonus Share: कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले पदम कॉटन यार्न्स ने नवंबर 2024 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 08 जनवरी 2025 थी। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है

Ritika Singhअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 5:28 PM
Multibagger Stock: 2 साल में 1400% रिटर्न, अब हर 3 शेयर पर 2 नए शेयर मिलने वाले हैं फ्री
Padam Cotton Yarns के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Padam Cotton Yarns Bonus Share: कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई कंपनी पदम कॉटन यार्न्स 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 3 शेयरों पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए​ रिकॉर्ड डेट 18 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

पदम कॉटन यार्न्स के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बोनस इश्यू का ऐलान इस साल जनवरी में किया गया था। BSE पर 6 मार्च को शेयर 157.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 122 करोड़ रुपये है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले पदम कॉटन यार्न्स ने नवंबर 2024 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 08 जनवरी 2025 थी।

2 साल में 1400 प्रतिशत चढ़ा Padam Cotton Yarns

पदम कॉटन यार्न्स साल 1994 में इनकॉरपोरेट हुई। इसका शेयर एक मल्टीबैगर है, जो 2 साल में 1400 प्रतिशत और 5 साल में लगभग 2700 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। शेयर एक साल में 585 प्रतिशत और 6 महीनों में 280 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें