Padam Cotton Yarns Bonus Share: कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई कंपनी पदम कॉटन यार्न्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
