Get App

Multibagger Stock: करोड़पति बना दिया इस पेंट कंपनी ने, अब Q3 के कमजोर नतीजे पर एक्सपर्ट ने दी शेयर बेचने की सलाह

Multibagger Stock: पेंट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर पिछले पांच दिनों में दो फीसदी से अधिक उछले हैं। वहीं आज यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन फिर शानदार तरीके से रिकवरी कर 3% की उछाल के साथ बंद हुए हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। हालांकि एक्सपर्ट ने इसे बेचने की सलाह दी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 4:49 PM
Multibagger Stock: करोड़पति बना दिया इस पेंट कंपनी ने, अब Q3 के कमजोर नतीजे पर एक्सपर्ट ने दी शेयर बेचने की सलाह
Berger Paints के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार नहीं रही। दिसंबर 2022 तिमाही में इसकी कमाई सालाना आधार पर 13.4 फीसदी गिर गई। लंबे समय तक मानसून रहने और अधिक कीमत वाले इंवेंटरी के चलते इसकी बिक्री प्रभावित हुई थी।

Multibagger Stock: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर पिछले पांच दिनों में दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं आज यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन फिर शानदार तरीके से रिकवरी कर तीन फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि एक्सपर्ट को इस स्टॉक पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह मौजूदा लेवल से करीब 9 फीसदी टूट सकता है और 505 रुपये का टारगेट प्राइस (Berger Paints Target Price) फिक्स किया है। इसके शेयर आज 3.06 फीसदी की मजबूती के साथ 557.50 रुपये के भाव (Berger Paints Share Price) पर बंद हुआ है।

कमजोर तिमाही नतीजे के चलते रिड्यूस रेटिंग

Berger Paints के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार नहीं रही। दिसंबर 2022 तिमाही में इसकी कमाई सालाना आधार पर 13.4 फीसदी गिर गई। लंबे समय तक मानसून रहने और अधिक कीमत वाले इंवेंटरी के चलते इसकी बिक्री प्रभावित हुई थी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मामूली प्राइस हाइक, वॉल्यूम की कम ग्रोथ, कॉम्पटीशन के बढ़ते दबाव और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के फिर से उभरने के चलते वित्त वर्ष 2024-25 में इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले धीमे बढ़ सकता है। महंगाई के दबाव और छोटे प्लेयर्स की तरफ से अधिक डिस्काउंट देने के चलते बर्जर पेंट्स का कारोबार प्रभावित हो सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 505 रुपये फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें