Multibagger Stock: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर पिछले पांच दिनों में दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं आज यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन फिर शानदार तरीके से रिकवरी कर तीन फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि एक्सपर्ट को इस स्टॉक पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह मौजूदा लेवल से करीब 9 फीसदी टूट सकता है और 505 रुपये का टारगेट प्राइस (Berger Paints Target Price) फिक्स किया है। इसके शेयर आज 3.06 फीसदी की मजबूती के साथ 557.50 रुपये के भाव (Berger Paints Share Price) पर बंद हुआ है।