Multibagger stocks : ओल्ड इज गोल्ड, ये कहावत यू ही मशहूर नहीं है, बदलते वक्त के साथ पुरानी चीजों को नई चीजें रिप्लेस कर देती है, लेकिन अक्सर पुरानी चीजें लौटकर आती हैं। अब पुराने फैशन की बात कर लीजिए, या फिर पुराने गाने या पुरानी फिल्में। सब का क्रेज कभी ना कभी फिर से लौटकर आता है। शेयर मार्केट में भी नए-नए कारोबार के साथ नई-नई कंपनियों का उदय होता है। लेकिन मार्केट में बदलते ट्रेंड के बीच पुरानी कंपनियां भी अपने कारोबार में मजबूती से जमी होती हैं। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि कई गुना रिटर्न देने का दम सिर्फ न्यू एज स्टॉक्स में होता है, तो आप अपनी ये धारणा बदल लीजिए। शेयर मार्केट में भी ओल्ड इज गोल्ड का फार्मूला बखूबी लागू होता है। पुरानी कंपनियों के प्रदर्शन की कहानियां सुनिए। आपको यकीन हो जाएगा कि पिक्चर अभी बाकी है।
