Get App

Multibagger picks : तेजी की पिक्चर अभी बाकी है, पुराने तेवर लेकिन नए कलेवर वाले ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई

Multibagger stock picks : गौरांग शाह को HDFC BANK पसंद है। इस स्टॉक में उनकी 1,850 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदारी की सलाह है। धर्मेश कांत की बैंक ऑफ इंडिया में निवेश की सलाह है। पहली तिमाही में बैंक के नतीजे मजबूत रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 3:44 PM
Multibagger picks : तेजी की पिक्चर अभी बाकी है, पुराने तेवर लेकिन नए कलेवर वाले ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई
आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी की पहली पसंद गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है। इस स्टॉक में उनकी 1,670 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

Multibagger stocks : ओल्ड इज गोल्ड, ये कहावत यू ही मशहूर नहीं है, बदलते वक्त के साथ पुरानी चीजों को नई चीजें रिप्लेस कर देती है, लेकिन अक्सर पुरानी चीजें लौटकर आती हैं। अब पुराने फैशन की बात कर लीजिए, या फिर पुराने गाने या पुरानी फिल्में। सब का क्रेज कभी ना कभी फिर से लौटकर आता है। शेयर मार्केट में भी नए-नए कारोबार के साथ नई-नई कंपनियों का उदय होता है। लेकिन मार्केट में बदलते ट्रेंड के बीच पुरानी कंपनियां भी अपने कारोबार में मजबूती से जमी होती हैं। इसलिए अगर आप सोचते हैं कि कई गुना रिटर्न देने का दम सिर्फ न्यू एज स्टॉक्स में होता है, तो आप अपनी ये धारणा बदल लीजिए। शेयर मार्केट में भी ओल्ड इज गोल्ड का फार्मूला बखूबी लागू होता है। पुरानी कंपनियों के प्रदर्शन की कहानियां सुनिए। आपको यकीन हो जाएगा कि पिक्चर अभी बाकी है।

ये कहानियां सुनाने और अपने पसंदीदा ओल्ड इज गोल्ड शेयर बताने के लिए आज  सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े जियोजीत फाइनेंसियल्स के गौरांग शाह, आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी और चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत।

गौरांग शाह के पसंदीदा स्टॉक

गौरांग शाह को HDFC BANK पसंद है। इस स्टॉक में उनकी 1,850 रुपए के लक्ष्य के लिए खारीदारी की सलाह है। गौरांग का कहना है कि ये देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसका ब्रांच नेटवर्क मजबूत है। एडवांस और डिपॉडिज ग्रोथ में मजबूती कायम है। रिटेल सेगमेंट पर बैंक का फोकस बढ़ा है। सेट क्वालिटी स्टेबल है। पर्याप्त पूंजी से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें