Multibagger Share: सेमीकंडक्टर डिवाइस बनाने वाली एक कंपनी का शेयर 5 साल पहले 50 रुपये का भी नहीं था। लेकिन आज यह 2300 रुपये के लेवल पर है। 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 7300 प्रतिशत से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं केवल एक साल में कीमत 186 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है। शेयर का नाम है RIR Power Electronics।