Sarveshwar Foods Shares: सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 21 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत से ऊपर बढ़कर 88 रुपये के भाव पर बंद हुए। बीएसई पर कंपनी के डेली वॉल्यूम में 3 गुना से अधिक की उछाल आई। इस शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 95.75 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्तर 43.45 रुपये है। 52 हफ्तों के निचले स्तर से कंपनी के शेयरों में करीब 2 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों में यह तेजी इस ऐलान के बाद आई है कि कंपनी अपने शेयरों के विभाजन और शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।
