Get App

Multibagger: लगातार तीसरे साल मल्टीबैगर स्टॉक बनने की ओर यह शेयर, 2 साल में लगाई 1,000% की छलांग

Multibagger Stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स एक 618 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के कारोबार में है। कंपनी के शेयरों में सोमवार 8 मई को बीएसई पर अपर सर्किट लगा और यह 5% की उछाल के साथ 58.20 रुपये के भाव पर बाद हुआ

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 11:28 PM
Multibagger: लगातार तीसरे साल मल्टीबैगर स्टॉक बनने की ओर यह शेयर, 2 साल में लगाई 1,000% की छलांग
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में बीएसई पर पहली बार कारोबार 3 सितंबर 2021 को हुआ था

Multibagger Stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) एक 618 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के कारोबार में है। कंपनी के शेयरों में सोमवार 8 मई को बीएसई पर अपर सर्किट लगा और यह 5% की उछाल के साथ 58.20 रुपये के भाव पर बाद हुआ। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ इस साल की शुरुआत से ही अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी की तगड़ी उछाल आ चुकी है। जिसके बाद यह उम्मीद जगने लगे है कि क्या यह शेयर लगातार तीसरे साल अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला है?

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में बीएसई पर पहली बार कारोबार 3 सितंबर 2021 को हुआ था। उस वक्त इसकी प्रभावी कीमत महज 5 रुपये थी, जो अब बढ़कर 58.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 20 महीनों में यह शेयर अबतक करीब 1,054.76 फीसदी बढ़ चुका है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 3 सिंतबर 2021 को सर्वोटेक पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत करीब 1,054.76 फीसदी बढ़कर 11.54 लाख रुपये हो गया होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें