Multibagger Stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) एक 618 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के कारोबार में है। कंपनी के शेयरों में सोमवार 8 मई को बीएसई पर अपर सर्किट लगा और यह 5% की उछाल के साथ 58.20 रुपये के भाव पर बाद हुआ। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ इस साल की शुरुआत से ही अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी की तगड़ी उछाल आ चुकी है। जिसके बाद यह उम्मीद जगने लगे है कि क्या यह शेयर लगातार तीसरे साल अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला है?