Multibagger Share: एजुकेशन सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीनों में 136 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। 3 साल के अंदर शेयर ने 10 रुपये से 157 रुपये तक का सफर तय किया है और अब जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 78 प्रतिशत बढ़ गया है। यह शेयर है शांति एजुकेशनल इनीशिएटिव्स (Shanti Educational Initiatives or SEIL)। कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। SEIL स्कूल मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है।