Get App

Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़

Shukra Pharmaceuticals Share Return: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 10:14 PM
Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़
Shukra Pharmaceuticals का शेयर 13 मार्च 2025 को 245.80 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल 3 साल के अंदर निवेशकों को 7500 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर 2 साल में 1957 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 71 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी अब स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं शुक्र फार्मास्यूटिकल्स की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी।

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 है। शुक्र फार्मा का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत 6 महीनों में 285 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

3 साल में ₹1 लाख के बने ₹76 लाख

3 साल पहले 14 मार्च 2022 को BSE पर Shukra Pharma के शेयर की कीमत 3.22 रुपये थी। 13 मार्च 2025 को शेयर 245.80 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान रिटर्न बना 7533.54 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयरों को बेचा नहीं होगा तो आज की तारीख में निवेश 7 लाख रुपये से ज्यादा बन गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये के 19़ लाख रुपये, 50000 रुपये के 38 लाख रुपये, 1 लाख रुपये के 76 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें