Multibagger Share: फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल 3 साल के अंदर निवेशकों को 7500 प्रतिशत का मोटा रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर 2 साल में 1957 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 71 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी अब स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं शुक्र फार्मास्यूटिकल्स की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह स्टॉक स्प्लिट के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ेगी।
