Multibagger Stock: हैदराबाद की दिग्गज माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 150 रुपये बढ़ा दिया है।