Get App

Multibagger Stock: इस फाइनेंस स्टॉक ने चार महीने में ही डबल किया पैसा, एक्सपर्ट दे रहे निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट

Multibagger Stock: हैदराबाद की दिग्गज माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 6:14 PM
Multibagger Stock:  इस फाइनेंस स्टॉक ने चार महीने में ही डबल किया पैसा, एक्सपर्ट दे रहे निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट
Spandana Sphoorty Financial में चार महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो चुका है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: हैदराबाद की दिग्गज माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज चार महीने में इसने निवेशकों की पूंजी को डबल कर दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 150 रुपये बढ़ा दिया है।

इसमें निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा भाव से 23 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज (18 अक्टूबर) बीएसई पर 609.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Bajaj Auto Share Price: मजबूत बाजार में भी फिसले शेयर, लेकिन एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें