Multibagger Stock: स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयरों ने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बना दिया है। इसके शेयर 5 रुपये से चढ़कर 548 रुपये पर पहुंच चुके हैं। हालांकि इस साल यह 10 फीसदी कमजोर हुआ है। दो दिन पहले 6 फरवरी को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन अब इसमें तेजी का रुझान लौटा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 55 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज करीब ढाई फीसदी की तेजी के साथ 548.00 रुपये के भाव (Aarti Industries Share Price) पर बंद हुए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 851 रुपये का टारगेट प्राइस (Aarti Industries Target Price) फिक्स किया है।