Multibagger Share: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बंपर से भी बंपर रिटर्न दिया है। वह भी केवल 1 और 2 सालों के अंदर। BSE के डेटा की मानें तो शेयर केवल एक साल में जहां 15381 प्रतिशत चढ़ चुका है, वहीं 2 साल में 38655 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। 5 साल के रिटर्न का आंकड़ा तो 51687 प्रतिशत है। इस धांसू मल्टीबैगर का नाम है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड।