Multibagger Stocks: ऐसे समय में जब दुनिया भर के अधिकतर शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव था। भारतीय स्टॉक मार्केट में दबाव दिख रहा था तो एक कंपनी ऐसी थी जिसमे पांच दिनों के गिरावट के रुझान को पलट दिया और शेयर सीधे अपर सर्किट पर चले गए। मुनाफावसूली भी हुई तो मामूली ही। यह शेयर है रियल एस्टेट कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) का। इसके शेयर पांच दिनों में करीब 10 फीसदी टूटे थे लेकिन फिर एकाएक मंगलवार 1 अक्टूबर को इसने रफ्तार पकड़ी और 5 फीसदी उछलकर 580.90 रुपये के अपर सर्किट पर चला गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 4.89 फीसदी की बढ़त के साथ 580.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।