Get App

Multibagger Stocks: ऑटो पार्ट्स बेचने वाली यह कंपनी दे रही ₹27 का डिविडेंड, निवेशकों को बना चुका है करोड़पति

Multibagger Stocks: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली इस कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने 22 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया है। वित्त वर्ष 2023 में इसका नेट प्रॉफिट 153 फीसदी बढ़ा है। अब इसने 27 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसने फिर से निवेशकों का जोश बढ़ा दिया

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 29, 2023 पर 9:02 AM
Multibagger Stocks: ऑटो पार्ट्स बेचने वाली यह कंपनी दे रही ₹27 का डिविडेंड, निवेशकों को बना चुका है करोड़पति
Lumax के शेयर 18 मई 2001 को महज 20.10 रुपये में मिल रहे थे और फिलहाल यह 2020.65 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 22 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया।

Multibagger Stocks: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी लुमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। अब इसने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 27 रुपए प्रति शेयर यानी 270 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया, जिसने फिर से निवेशकों का जोश बढ़ा दिया और पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह बीएसई पर 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 2020.65 रुपए के भाव (Lumax Industries Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 2045 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया था। इस साल लुमैक्स ने निवेशकों को करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका फुल मार्केट कैप 1,888.85 करोड़ रुपए है।

यह कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स, टोयोटो और टीवीएस जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियों को ऑटोमोटिन लाइटिंग सॉल्यूशन्स, एयर इनटेक सिस्टम्स, गियर शिफ्टर्स, दोपहिया चेसिस, तिपहिया ट्रेलिंग आर्म्स और पावर विंडो समेत कई प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।

शेयरहोल्डर्स को कब तक मिलेगा डिविडेंड

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद इसे 30 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 549 करोड़ रुपये से 11 फीसदी उछलकर 608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA समान अवधि में 61 करोड़ रुपये से 12 फीसदी गिरकर 53 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये से 27 फीसदी गिरकर 21 करोड़ रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें