Multibagger Stocks: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी लुमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। अब इसने वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 27 रुपए प्रति शेयर यानी 270 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया, जिसने फिर से निवेशकों का जोश बढ़ा दिया और पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह बीएसई पर 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 2020.65 रुपए के भाव (Lumax Industries Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 2045 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया था। इस साल लुमैक्स ने निवेशकों को करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका फुल मार्केट कैप 1,888.85 करोड़ रुपए है।