Get App

Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, ब्रोकरेज अभी और तेजी का देख रहे दम

Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 10:05 AM
Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, ब्रोकरेज अभी और तेजी का देख रहे दम
Birla Corporation के शेयर 28 मार्च 2023 को 12.65 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1272.80 रुपये में है यानी कि निवेशकों के एक लाख रुपये महज 20 साल में एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं और उनके दिए टारगेट के हिसाब से यह मौजूदा लेवल से 15 फीसदी से भी अधिक उछल सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1272.80 रुपये (Birla Corporation Share Price) के भाव पर हैं।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

सितंबर तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रही जो हेल्दी है और यूनिट EBITDA भी तिमाही आधार पर प्रति मीट्रिक टन 20 रुपये सुधरकर 678 रुपये प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गया। उत्तरी और केंद्रीय भारत में बिड़ला कॉरपोरेशन की बड़े पैमाने पर खुदरा स्पेस में मौजूदगी है जिसके चलते यह एचडीएफसी सिक्योरिटीज की पसंद बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें