Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप (Birla Group) की बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयर इस वित्त वर्ष अब तक करीब 44 फीसदी उछल चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब भी इसके शेयरों में तेजी का दम बचा हुआ है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं और उनके दिए टारगेट के हिसाब से यह मौजूदा लेवल से 15 फीसदी से भी अधिक उछल सकता है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1272.80 रुपये (Birla Corporation Share Price) के भाव पर हैं।