Get App

Multibagger Stocks: 14961% रिटर्न, रॉकेट की स्पीड से निवेशक बने करोड़पति, अभी भी नहीं चुका है दम

Multibagger Stocks: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी दिग्गज कंपनियों की सप्लायर के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। रॉकेट की स्पीड से इसने निवेशकों को करोड़पति बनाया है और अब भी इसकी तेजी थमी नहीं है। ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या आपके पास यह शेयर है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 6:05 PM
Multibagger Stocks: 14961% रिटर्न, रॉकेट की स्पीड से निवेशक बने करोड़पति, अभी भी नहीं चुका है दम
Lumax Auto Tech के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 4.09 रुपये पर थे। अब यह 616.00 रुपये पर है यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 14961 फीसदी बढ़ाई है और महज 67 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: लुमैक्स ऑटो टेक (Lumax Auto Tech) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ इसने शॉर्ट टर्म में ताबड़तोड़ स्पीड से निवेशकों की झोली भरी है। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 16 साल में फटाफट 67 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। वहीं शॉर्ट टर्म में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 25 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। फिलहाल बीएसई पर यह 616.00 रुपये के भाव (20 दिसंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) पर है।

Lumax Auto Tech ने फटाफट बनाया करोड़पति

लुमैक्स ऑटो टेक के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 4.09 रुपये पर थे। अब यह 616.00 रुपये पर है यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 14961 फीसदी बढ़ाई है और महज 67 हजार रुपये के निवेश पर वे करोड़पति बन गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 25 जनवरी 2024 तो यह एक साल के निचले स्तर 363.05 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 80 फीसदी उछलकर 18 दिसंबर 2024 को 652.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें