Multibagger Stocks: लुमैक्स ऑटो टेक (Lumax Auto Tech) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ इसने शॉर्ट टर्म में ताबड़तोड़ स्पीड से निवेशकों की झोली भरी है। लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने 16 साल में फटाफट 67 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। वहीं शॉर्ट टर्म में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 25 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। फिलहाल बीएसई पर यह 616.00 रुपये के भाव (20 दिसंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) पर है।
