Multibagger Stocks: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी दिग्गज एनबीएफसी चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company) के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 40 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 14 साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1146.30 रुपये (Cholamandalam Share Price) पर बंद हुआ है।