Get App

Multibagger Stocks: 14 साल और 40 हजार बने एक करोड़, आपके पोर्टफोलियो में है यह NBFC शेयर?

Multibagger Stocks: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी दिग्गज एनबीएफसी के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 40 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 14 साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। चेक करें क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 18, 2023 पर 5:18 PM
Multibagger Stocks: 14 साल और 40 हजार बने एक करोड़, आपके पोर्टफोलियो में है यह NBFC शेयर?
Cholamandalam के शेयर 27 फरवरी 2009 को महज 4.56 रुपये में थे। अब यह 1146.30 रुपये पर है यानी कि 14 साल में महज 40 हजार रुपये का निवेश एक करोड़ का बन गया।

Multibagger Stocks: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी दिग्गज एनबीएफसी चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी (Cholamandalam Investment and Finance Company) के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 40 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को 14 साल में करोड़पति बना दिया है। इस साल यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1146.30 रुपये (Cholamandalam Share Price) पर बंद हुआ है।

40 हजार का निवेश, 14 साल में बना एक करोड़

चोलमंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2009 को महज 4.56 रुपये में थे। अब यह 1146.30 रुपये पर है यानी कि 14 साल में महज 40 हजार रुपये का निवेश एक करोड़ का बन गया। इसके शेयरों ने शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 जुलाई 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 635 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह 91 फीसदी से अधिक उछलकर 4 जुलाई 2023 को 1214.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई और फिलहाल यह इस हाई लेवल से करीब 6 फीसदी नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें