Get App

Oil India के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 1 साल में आई 111% से अधिक की तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक?

Oil India Shares: ऑयल इंडिया के शेयर नवंबर 2014 के बाद अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 7:29 PM
Oil India के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 1 साल में आई 111% से अधिक की तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक?
Oil India के शेयर गुरुवार को BSE पर 6% से अधिक की उछाल के साथ 297.15 रुपये पर बंद हुए

शेयर बाजार में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, मार्केट में उठापटक के बीच किसी सरकारी कंपनी (PSU) के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया हो। ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ऐसा ही एक शेयर है। गुरुवार को ऑयल इंडिया के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर 6 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 297.15 रुपये पर बंद हुए।

दिन के कारोबार के दौरान तो ऑयल इंडिया के शेयर 306.00 रुपये के स्तर तक चले गए थे, जो नवबंर 2014 के बाद से अब तक का इसका सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले 9 सितंबर 2014 को ऑयल इंडिया के शेयर 334 रुपये के स्तर पर पहुंचे थे और तब से यह अंडरपरफॉर्म कर रहा था।

गुरुवार को आई उछाल के बाद ऑयल इंडिया अब उन शेयरों के क्लब में शामिल हो गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर यानी 100 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। ऑयल इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 111 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स इस दौरान महज 5.77 फीसदी बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें