Multibagger Stocks: ट्रेनों की सीट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रा (Oriental Rail Infra) ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी होने के बाद इसके शेयर लगातार दूसरे दिन आज अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसके महज 21 पैसे के शेयर (Penny Stocks) ने 19 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 65.52 रुपये (Oriental Rail Infra Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 353.17 करोड़ रुपये है।