Get App

IND vs BAN Live Streaming: एशिया कप में अब बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां पर देखें मुकाबला

एशिया कप 2025 में सुपर फोर चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर बुधवार को दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हराया। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:06 PM
IND vs BAN Live Streaming: एशिया कप में अब बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कब और कहां पर देखें मुकाबला
IND vs BAN: कब और कहां पर देखें भारत और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला

IND vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2025 में अब सुपर फोर मुकाबला खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज से सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने वाली चार टीमों के बीच अब खिताब को लेकर मुकाबला खेला जा रहा है। एशिया कप 2025 में सुपर फोर चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 24 सितंबर बुधवार को दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने एशिया कप के लीग स्टेज में तीनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद सुपर 4 के अपने पहले मुकबाले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

अब तक मुकाबले में अजेय रही भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारत को बाकि के दो मुकाबले जीतना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हराया था। आइए जानते हैं कब और कहां पर देंखे भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला ये मुकाबला

भारत और बांग्लादेश आमने-सामने

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं, सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी लय बनाए रखना चाहेगी और फाइनल में जगह पक्की करने के और करीब पहुंचना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने सुपर फोर के पिछले मैच में श्रीलंका को आखिरी ओवर में चार विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया। एशिया कप 2025 में बांग्लादेश सफर अभी तक थोड़ा मुश्किल रहा है, लेकिन हर मैच में उन्होंने कड़ा मुकाबला किया है। बांग्लादेश भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला दे सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें