Get App

Multibagger Stocks: 287% अधिक मुनाफे और 10 रुपये के डिविडेंड से बढ़ा जोश, यह 'करोड़पति' शेयर अब नई ऊंचाई पर

Multibagger Stocks: शानदार तिमाही नतीजे और 10 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर फार्मा सेक्टर की इस कंपनी के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी 5 फीसदी से अधिक उछले हैं। उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों को 89 हजार के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। वहीं कम समय में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है। महज तीन साल में करीब10 गुना पैसा बढ़ाया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 12, 2023 पर 9:09 PM
Multibagger Stocks: 287% अधिक मुनाफे और 10 रुपये के डिविडेंड से बढ़ा जोश, यह 'करोड़पति' शेयर अब नई ऊंचाई पर
Neuland Laboratories के शेयर 20 मार्च 1998 को 23.26 रुपये पर थे और अब यह 2624.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी इसने 25 साल में 11184 फीसदी बढ़ा दी है।

Multibagger Stocks: शानदार तिमाही नतीजे और 10 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी नियूलैंड लैबोरेटरीज (Neuland Laboratories) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी। फार्मा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक उछाल के साथ एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 1.18 फीसदी के उछाल के साथ 2570 रुपये (Neuland Laboratories Share Price) पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.19 फीसदी उछलकर 2,672.05 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका एक साल का हाई है। वहीं BSE Sensex फिलहाल 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,601.84 पर है।

10 रुपये का डिविडेंड बांटेगी कंपनी

फार्मा कंपनी ने कल 11 मई को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे के साथ डिविडेंड का ऐलान किया। यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये यानी 100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देगी। इसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी लेनी बाकी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 287 फीसदी और तिमाही आधार पर 178 फीसदी उछलकर 84.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समान अवधि में इसका स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 59 फीसदी और तिमाही आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 407.07 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें