Get App

Multibagger Stocks: फटाफट बेच दें यह मल्टीबैगर सरकारी शेयर, Q3 नतीजे पर ब्रोकरेज निराश

Multibagger Stocks: इस दिग्गज पीएसयू स्टॉक के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर यह घाटे से मुनाफे में आई है लेकिन फिर भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी टूट सकता है। जानिए क्या है ब्रोकरेज के इस रुझान की वजह

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 7:45 AM
Multibagger Stocks: फटाफट बेच दें यह मल्टीबैगर सरकारी शेयर, Q3 नतीजे पर ब्रोकरेज निराश
Mangalore Refinery के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 23.60 रुपये पर थे। अब यह 170.90 रुपये पर है यानी कि चार साल से भी कम समय में इसने निवेशकों की पूंजी सात गुने से अधिक बढ़ाई है।

Multibagger Stocks: दिग्गज पीएसयू स्टॉक मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (Mangalore Refinery and Petrochemicals) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर यह घाटे से मुनाफे में आई है लेकिन फिर भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी टूट सकता है। इसके शेयर आज BSE पर 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 170.90 रुपये के भाव (Mangalore Refinery Share Price) पर बंद हुए हैं।

ब्रोकरेज ने क्यों दी सेल रेटिंग

मंगलौर रिफाइनरी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक यह उसके अनुमान से कम रही। इसका EBITDA भी ब्रोकरेज के अनुमान से कम रहा। दिसंबर तिमाही में इसके कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 के इसके EBITDA के अनुमान में 7 फीसदी और शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 11 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह शेयर वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से 2.2 गुने भाव पर है जो इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 1.3 गुने से अधिक है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 135 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें