Bonus Issue and Stock Split: फार्मा सेक्टर की कंपनी MURAE ऑर्गनाइजर लिमिटेड जल्द ही बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 13 फरवरी को होने वाली है, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.56 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1.77 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 164.52 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 3.03 रुपये और 52-वीक लो 1.04 रुपये है।
