Muthoot fin Share Price : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24650 के करीब दिख है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंफोसिस और मारुती ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ आउट परफॉर्म कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। मेटल और डिफेंस शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले हैं। मेटल में वेदांता,टाटा स्टील और NMDC दो से चार परसेंट फिसले हैं। वहीं IT और NBFCs शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।