Get App

FY25 के लिए Muthoot Finance ने मंजूर किया ₹26 का डिविडेंड, शेयर में 4% की तेजी

Muthoot Finance Dividend: मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 24 रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 22 प्रति शेयर का अंंतरिम डिविडेंड दिया था। कंपनी के बोर्ड ने जॉर्ज जोसेफ की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है

Ritika Singhअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 4:04 PM
FY25 के लिए Muthoot Finance ने मंजूर किया ₹26 का डिविडेंड, शेयर में 4% की तेजी
Muthoot Finance शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के बोर्ड ने 21 अप्रैल की मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इस अंतरिम डिविडेंड पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 24 रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 22 प्रति शेयर का अंंतरिम डिविडेंड दिया था। इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Muthoot Finance का शेयर 4 प्रतिशत उछला

21 अप्रैल को मुथूट फाइनेंस का शेयर हरे निशान में है। BSE पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 2121.10 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 4.6 प्रतिशत तक उछलकर 2121.10 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 88300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 33 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल एक सप्ताह में कीमत 9 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें