13 सितंबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25,350 के नीचे बंद हुआ हुआ। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा अगर आप बड़े ट्रेंड के साथ रहेंगे तो बाजार आपको रिवॉर्ड करेगा। ऐसे में बाजार में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर ऊपर लाते रहें। निफ्टी लॉन्ग सौदों का नया ट्रेलिंग SL 25,250 (क्लोजिंग) पर है। हमारा नजरिया इस सीरीज में 26,000 और इस साल 27,272 का कायम है। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
