Get App

Stock Picks: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से दौड़ेगे ये गोल्ड फाइनेंस शेयर, मैक्रोटेक, LIC हाउसिंग सहित इन शेयरों पर भी रखें फोकस

Stock Picks: अनुज सिंघल ने कहा कि शुक्रवार को भी इन दोनों बिग स्टॉक में की चर्चा हुई थी। बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग का असर दिखना चाहिए। बजाज हाउसिंग की 100% प्रीमियम से ज्यादा पर लिस्टिंग संभव है। लिस्टिंग पर शेयर 7x P/BV पर ट्रेड करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 9:04 AM
Stock Picks: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से दौड़ेगे ये गोल्ड फाइनेंस शेयर, मैक्रोटेक, LIC हाउसिंग सहित इन शेयरों पर भी रखें फोकस
कच्चे और रिफाइंड ऑयल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी है जिसके चलते अनुज मैरिको के शेयर में बियरिश नजर आ रहे है।

13 सितंबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25,350 के नीचे बंद हुआ हुआ। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा अगर आप बड़े ट्रेंड के साथ रहेंगे तो बाजार आपको रिवॉर्ड करेगा। ऐसे में बाजार में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर ऊपर लाते रहें। निफ्टी लॉन्ग सौदों का नया ट्रेलिंग SL 25,250 (क्लोजिंग) पर है। हमारा नजरिया इस सीरीज में 26,000 और इस साल 27,272 का कायम है। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर फोकस (GREEN)

अनुज का कहना है कि सोने में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना $2600 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। जिसके चलते मुथूट, मणप्पुरम में आज जोरदार तेजी संभव है। अनुज ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतें दोनों शेयरों के लिए पॉजिटिव है। सोने के दाम बढ़ने से कोलेट्रल में रखे सोने की वैल्यू बढ़ती है। लोन-टू-वैल्यू बढ़ने से कंपनियां ज्यादा लोन दे सकेंगी।

फोकस में LIC हाउसिंग, कैनफिन होम्स (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें