Get App

उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों ने हासिल किया 30% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल से जाने आगे की रणनीति

बैंक फंड्स ने 2025 में अब तक 8.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 8.4 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 19 फीसदी रहा है। PSU फंड्स ने 2025 में अब तक 4.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न -5.5 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 35 फीसदी रहा है। लार्जकैप फंड्स ने 2025 में अब तक 3 फीसदी रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 3:22 PM
उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड निवेशकों ने हासिल किया 30% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल से जाने आगे की रणनीति
निवेशकों ने भी अब अपनी स्ट्रैटेजी बदल दी है। निवेशक अब मोमेंटम के बदले वैल्यू इन्वेस्टिंग पर फोकस कर रहे हैं। सस्ते वैल्युएशन के चलते वैल्यू इन्वेस्टिंग पर फोकस बढ़ा है।

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन बाजार की इस तेजी ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटा दी है। पिछले 5 महीनों में क्या बदला इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस दौरान MFs में दमदार रिटर्न देखने को मिला है। 2025 में उतार-चढ़ाव के बावजूद MFs में पैसा बना है। 2025 में 70 फीसदी स्कीम में रिटर्न पॉजिटिव हो गए हैं। डिफेंस, गोल्ड और BFSI स्कीम में सबसे अच्छे रिटर्न मिले हैं।

MF में कौन रही सबसे दमदार कैटेगरी

2025 की MF की सबसे दमदार कैटेगरी तलाशें तो पता चलता है कि डिफेंस फंडों ने 2025 में अब तक 30 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है। गोल्ड फंडों ने 2025 में अब तक 24.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 30.3 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 21.5 फीसदी रहा है। सिल्वर फंडों ने 2025 में अब तक 12 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 5.5 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 14.5 फीसदी रहा है। BFSI फंड्स ने 2025 में अब तक 8.4 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 15.7 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 20 फीसदी रहा है।

बैंक फंड्स ने 2025 में अब तक 8.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 8.4 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 19 फीसदी रहा है। PSU फंड्स ने 2025 में अब तक 4.2 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न -5.5 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 35 फीसदी रहा है। लार्जकैप फंड्स ने 2025 में अब तक 3 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न 6 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 17.3 फीसदी रहा है। ऑटो फंड्स ने 2025 में अब तक 1.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका 1 साल का रिटर्न -1 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 28.7 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें