म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन बाजार की इस तेजी ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटा दी है। पिछले 5 महीनों में क्या बदला इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस दौरान MFs में दमदार रिटर्न देखने को मिला है। 2025 में उतार-चढ़ाव के बावजूद MFs में पैसा बना है। 2025 में 70 फीसदी स्कीम में रिटर्न पॉजिटिव हो गए हैं। डिफेंस, गोल्ड और BFSI स्कीम में सबसे अच्छे रिटर्न मिले हैं।