Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियो में 11 नए स्टॉक्स जोड़े। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सबसे अधिक निवेश वाला स्टॉक रहा। म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 11.29 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,740 करोड़ रुपये रही। इसके बाद पीएन गाडगिल ज्वेलर्स और स्पाइसजेट लिमिटेड का स्थान रहा, जिनमें उन्होंने क्रमशः 483 करोड़ रुपये और 305 करोड़ रुपये का निवेश किया।